सपा में बुलडोजर का खौफ:राष्ट्रीय सचिव ने कहा-सरकार बनी तो बुलडोजर की कंपनियों पर लगा देंगे बैन


सपा में बुलडोजर का खौफ:राष्ट्रीय सचिव ने कहा-सरकार बनी तो बुलडोजर की कंपनियों पर लगा देंगे बैन

धनंजय सिंह | 16 Jan 2026

 

बलिया।समाजवादी पार्टी में बुलडोजर एक्सन से जबरदस्त खौफ देखने को मिल रहा है।बलिया में सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बुलडोजर एक्सन को लेकर बड़ा बयान दिया है।पत्रकारों से बात करते हुए अवलेश सिंह कहा कि अगर यूपी में सपा की सरकार बनेगी तो वह बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा देंगे।इसके अलावा बुलडोजर बनाने वाली कंपनियों का रजिस्ट्रेशन भी बैन कर देंगे। पूरी तरह से बुलडोजर पर बैन लगा देंगे। 

ईडी के खिलाफ ममता का स्टैंड सही

टीएमसी दफ्तर पर ईडी की छापेमारी को लेकर हुए विवाद पर अवलेश सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा ईडी के खिलाफ स्टैंड बिल्कुल सही है।समाजवादी पार्टी ममता बनर्जी का समर्थन करती है।देश में चलने वाली विपक्ष की सरकारों के मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि सभी को ममता बनर्जी की तरह स्टैंड लेना चाहिए और ईडी और सीबीआई को प्रदेश में घुसने नहीं देना चाहिए।अवलेश सिंह ने कहा कि बंगाल में होने वाले चुनाव में ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी को अगर सीट देती हैं, तो सपा भी बंगाल में चुनाव लड़ेगी।

बुलडोजर कंपनियों पर लगा देंगे बैन

अवलेश सिंह ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनी तो यूपी में बुलडोजर कंपनियों को बैन कर दिया जाएगा।खरीद-बिक्री पर भी रोक लगाई जाएगी।अवलेश सिंह ने कहा कि बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाए हैं,लेकिन सरकार नहीं मान रही है।अवलेश सिंह ने कहा कि अगर किसी घर में 10 सदस्य हैं और उनमें से किसी एक ने भी अपराध किया या आरोपी भी होता है तो 10 सदस्यों वाले घर को बुलडोजर से गिरा देते हैं,ये कैसा न्याय है।बुलडोजर एक्शन पर रोक लगनी चाहिए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved