एटा से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर:मां का शव लेकर खुद पोस्टमार्टम कराने पहुंचा 8 साल का मासूम


एटा से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर:मां का शव लेकर खुद पोस्टमार्टम कराने पहुंचा 8 साल का मासूम

धनंजय सिंह | 16 Jan 2026

 

एटा।उत्तर प्रदेश के एटा जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।अपनों की बेरुखी के बीच आठ वर्षीय मासूम बच्चा अपनी मां के शव के साथ अकेला खड़ा रहा। जैथरा थाना क्षेत्र के नगला धीरज गांव का आठ साल का मासूम अपनी मां नीलम का शव लेकर खुद पोस्टमार्टम कराने जिला मुख्यालय पहुंचा। 45 वर्षीय नीलम की मौत वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई थी।एक साल पहले पिता की एचआईवी से मौत होने और रिश्तेदारों द्वारा दूरी बना लेने के कारण बच्चे के पास कोई सहारा नहीं बचा था।रिश्तेदारों ने जायदाद के लालच में इलाज में मदद नहीं की,जिससे मजबूर होकर मासूम ने खुद अकेले ही मां के अंतिम सफर की जिम्मेदारी उठाई।जैथरा पुलिस ने अंतिम संस्कार और मदद की जिम्मेदारी ली।

रिश्तों की बेरुखी और मासूम की हिम्मत

इस हृदयविदारक घटना ने समाज के क्रूर चेहरे को उजागर किया है।मासूम के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी और मां गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। मासूम बच्चे ने अकेले ही फर्रुखाबाद,कानपुर और दिल्ली तक मां का इलाज कराया।पिछले आठ दिनों से वह मेडिकल कॉलेज में दिन-रात सेवा कर रहा था,मां की मौत के बाद जब कोई रिश्तेदार कंधा देने नहीं आया तो यह छोटा सा बच्चा समाज की बेरुखी के बीच अकेला डटा रहा।

जायदाद पर नजर,पर इलाज में नहीं की मदद

मासूम बच्चे ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि चाचा और अन्य रिश्तेदारों की नजर उसकी जायदाद पर है,लेकिन बीमारी के दौरान किसी ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया।जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हस्तक्षेप किया है।उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे न केवल महिला का अंतिम संस्कार कराएंगे, बल्कि इस बेसहारा बच्चे की हरसंभव मदद भी करेंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved