दिल्ली धमाका:डॉ. रिहान अल-फलाह से करा रहा था पिता के ब्लड कैंसर का इलाज, जानें कैसे आया डॉ. उमर के संपर्क में


दिल्ली धमाका:डॉ. रिहान अल-फलाह से करा रहा था पिता के ब्लड कैंसर का इलाज, जानें कैसे आया डॉ. उमर के संपर्क में

मनोज बिसारिया | 16 Nov 2025

 

नूंह।दिल्ली धमाके के मुख्यारोपी डॉक्टर उमर के संपर्क में आने के कारण जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए हरियाणा के नूंह के वार्ड-3 के रहने वाले डॉक्टर रिहान के परिजनों का कहना है कि उन्हें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। जल्द ही डॉक्टर रिहान परिवार के बीच होगा,पूरा परिवार जांच एजेंसियों के सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है,जो भी जांच एजेंसी या मीडिया उनसे बातचीत करना चाहे पूरा परिवार इस बारे में जांच के लिए सहयोग करेगा। डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन ने कहा कि हम पूरी तरह से जांच एजेंसियों के सहयोग में है।

अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से रिहान ने की एमबीबीएस की पढ़ाई 

बता दें कि नूंह के वार्ड-3 के रहने वाले डॉक्टर रिहान को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया हुआ है।हिरासत बाद से रिहान की भूमिका पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। डॉक्टर रिहान ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और लगभग दो-तीन माह से तावडू के एक निजी अस्पताल में जॉब कर रहा था। जहां से जांच एजेंसी ने रिहान को हिरासत में लिया था।रिहान को हिरासत में लिए जाने के बाद परिजनों ने शनिवार को बताया कि डॉक्टर रिहान पूरी तरह निर्दोष है।

पिता को है ब्लड कैंसर, चल रहा था अल-फलाह से इलाज

डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन ने बताया कि उनके पिता हयात खान तो शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत है, उन्हें ब्लड कैंसर है।समय-समय पर उन्हें ब्लड चढ़ाया जाता है। आसीन ने बताया कि पहले उनका इलाज वह खुद करता था, लेकिन जब से रिहान की पढ़ाई पूरी हुई है तो वह पिता के इलाज में लगा हुआ है और अल-फलाह कॉलेज से इलाज करवा रहा है। दो-तीन बार रिहान अपने पिता को अल-फलाह कॉलेज में ब्लड चढ़वा कर लाया है।

रिहान का स्वाभाव बहुत अच्छा है

रिहान के दादा मोहम्मद शमीम ने कहा कि रिहान स्वाभाव का बहुत अच्छा है।ये चार भाई हैं,जिसमें सबसे बड़े और उससे छोटे रिहान ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। जबकि दो छोटे भाई अभी अपनी स्कूली पढ़ाई कर रहे हैं। वह ऐसा कोई गलत काम करेगा, इसका पूरे परिवार को बिल्कुल भी यकीन नहीं है और परिवार का मानना है कि जल्द ही जांच एजेंसी अपनी जांच के बाद उसे निर्दोष साबित कर घर भेज देंगी।

दो राजनेताओं को लेकर दिनभर रही चर्चाएं

डॉक्टर उमर से संपर्क, अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध करवाने और इसके संचालन में सहयोग करने को लेकर जिले के दो वरिष्ठ नेताओं को लेकर भी दिनभर चर्चाएं रहीं। हालांकि ये नेता कौन है और अभी जांच एजेंसियों ने इन्हें जांच में शामिल भी नहीं किया है, इसलिए उनके नामों का खुलासा नहीं हो पाया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved