दिल्ली का घुटने लगा दम,हवा बेहद खराब,मंगलवार पडे़गा भारी,सीपीसीबी ने किया अलर्ट


दिल्ली का घुटने लगा दम,हवा बेहद खराब,मंगलवार पडे़गा भारी,सीपीसीबी ने किया अलर्ट

मनोज बिसारिया | 03 Nov 2025

 

नई दिल्ली।दिल वालों की दिल्ली का दम घुट रहा है।सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया।दिल्ली सोमवार को घने धुंध की चादर में लिपटी रही।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हालात मंगलवार तक और बिगड़ सकते हैं।हवा गंभीर स्तर पर पहुंचने की आशंका है।सीपीसीबी के अनुसार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 दर्ज किया गया जो लगातार प्रदूषण के ऊंचे स्तर को दर्शाता है।

गंभीर श्रेणी में बुराड़ी का एक्यूआई 

बुराड़ी का एक्यूआई 400 यानी गंभीर श्रेणी में था,जबकि वजीरपुर में 390 दर्ज किया गया।इसके अलावा 23 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी 300 से ऊपर दर्ज हुआ,जैसा कि सीपीसीबी की Sameer ऐप में दिखाया गया है।

मंगलवार को लेकर जारी किया अलर्ट

दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने बताया कि शाम और रात में उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो गई,इससे प्रदूषक तत्वों के फैलने की क्षमता घट गई।रिपोर्ट के अनुसार अगर वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 m²/s से कम और हवा की गति 10  किलोमीटर से कम हो तो प्रदूषण का फैलाव मुश्किल हो जाता है।

मंगलवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना 

AQEWS ने कहा कि मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है।सीपीसीबी के मुताबिक PM2.5 का स्तर 155 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM.10 का स्तर 278 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। बता दें कि PM2.5 यानी बहुत छोटे कण,जिनका आकार 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है। PM.10 यानी थोड़े बड़े कण,जिनका आकार 10 माइक्रोमीटर तक होता है।इन स्तरों पर प्रदूषक सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकते हैं।खासकर फेफड़ों या दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए मुश्क‍िलें बढ़ सकती हैं।

समझें एक्यूआई के लेवल

0 से 50: अच्छा
51 से 100: संतोषजनक
101 से 200: मध्यम
201 से 300: खराब
301 से 400: बहुत खराब
401 से 500: गंभीर

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक था,जबकि न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस यानी सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ। सोमवार शाम 5:30 बजे नमी का स्तर 58 प्रतिशत रहा।आईएमडी ने मंगलवार सुबह हल्की धुंध की संभावना जताई है।अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved