गजब:पंजाब सीएम भगवंत मान के जूतों की सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी,मालीवाल का दावा- कीमत 3 लाख,बीजेपी हमलावर


गजब:पंजाब सीएम भगवंत मान के जूतों की सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी,मालीवाल का दावा- कीमत 3 लाख,बीजेपी हमलावर

मनोज बिसारिया | 03 Nov 2025

 

नई दिल्ली।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के जूतों की सुरक्षा में लगाए गए दो पुलिसकर्मियों का मामला सियासी रंग ले चुका है।आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि भगवंत मान करीब 3 लाख रुपये के जूते पहनते हैं।वहीं दिल्ली भाजपा ने हमलावर होते हुए आरोप लगाया है कि पंजाब के सीएम वीवीआईपी कल्चर खत्म करने का ढोंग करते हैं।

क्या पुलिस वाले सीएम के जूतों की ड्यूटी करेंगे

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वीआईपी कल्चर ख़त्म करने की बातें करने वाले अब अपने जूते उठाने के लिए भी पुलिस वालों की ड्यूटी लगवा रहे हैं।स्वाती ने आगे सवाल करते हुए कहा,क्या ड्यूटी करेंगे ये पुलिस वाले सीएम के जूतों पर,अगर पुलिस नेता के जूतों की रक्षा करेगी तो आम लोगों की रक्षा कौन करेगा।

पंजाब पुलिस का मजाक बनाकर रख दिया

भगवंत मान पर हमलावर होते हुए स्वाति मालिवाल ने कहा, सीएम से ज़्यादा पढ़े लिखे दो पुलिसकर्मियों को ऐसी ड्यूटी देकर पूरी पुलिस फ़ोर्स का अपमान किया जा रहा है और ऐसे महंगे जूते पहनते ही क्यों हो जिसके खोने के डर से पुलिस लगवानी पड़ जाये।पंजाब पुलिस का मज़ाक़ बना के रख दिया है सीएम और सुपर सीएम ने।

स्वाति का दावा,सीएम पहनते हैं 3 लाख के जूते

दरअसल स्वाति मालीवाल ने एक्स पर की गई पोस्ट में कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया।इनमें भगवंत मान को जिन काले जूतों को पहने दिखाया है,स्वाति का आरोप है कि इन जूतों की कीमत 3 हजार डॉलर है,यानी लगभग 3 लाख रुपये से ज्यादा।इसके लिए स्वाति ने लाल मार्क भी किया।
इन दो पुलिसकर्मियों की लगाई गई थी ड्यूटी

इन दो पुलिसकर्मियों की लगाई गई थी ड्यूटी

 स्वाति मालिवाल द्वारा एक्स पर शेयर किए गयी एक पोस्ट में एक तस्वीर है,जिसमें ड्यूटी पर लगाए गए दो पुलिसकर्मियों की जानकारी दी गई है।शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक- दरबार साहिब गुरुद्वारा में सीएम भगवंत मान के जूतों की सुरक्षा में कांस्टेबल सरबत सिंह और एक हेड कांस्टेबल रूप सिंह की ड्यूटी गेट नंबर-7 पर लगाई गई थी।

दिल्ली भाजपा ने हमलावर होते हुए पूछे 2 सवाल

दिल्ली भाजपा ने एक्स पर भगवंत मान का पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वीवीआईपी कल्चर खत्म करने का ढोंग करने वाले आप-दा गैंग के सीएम मान साहब अब अपने जूतों की रखवाली के लिए भी पुलिस वालों को लगा रहे हैं।
अगर पंजाब पुलिस ऐसे ही सीएम और सुपर सीएम की जी हजूरी में लगी रही तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा,क्या पुलिस फोर्स मान साहब के जूतों की रखवाली के लिए है। भाजपा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भगवंत मान कहते हैं- मैं सीएम हूं और एक कॉमन मैन हूं। कॉमन मैन हूं और कॉमन मैन रहेंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved