नई दिल्ली।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भड़क गए हैं।केजरीवाल ने कहा कि रावण का भी अंत हुआ था,कंस का भी अंत हुआ था,हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ था।आज उन सब लोगों से लोग नफरत करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है,तानाशाही और अहंकार करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है।
पूर्व सीएम आतिशी ने ये कहा
पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि वांगचुक लद्दाख की जमीन,पर्यावरण,पहचान और मताधिकार से जुड़ी चिंताओं को आवाज देते रहे हैं। आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया कि ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना लोकतंत्र पर हमला है। जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने की निंदा
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी निंदा की है।सौरभ ने अपने एक्स पर लिखा है कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी दिखाती है कि भाजपा की केंद्र सरकार को अपना अंत नजर आ रहा है।जैसे कंस को अपना अंत नजर आ रहा था, सुनाई दे रहा था और डर के मारे वो देवकी की हर संतान को अपना काल समझ रहा था। वैसे ही आज भाजपा की सरकार को हर आंदोलन में इनकी सत्ता का काल नजर आ रहा है। इनके सोशल मीडिया के हैंडल्स पर ये डर दिख रहा है। ये डर अच्छा है।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने क्या कहा
आप नेता मनीष सिसोदिया ने वांगचुक को भारत के युवाओं की आशा बताया।सिसोदिया ने वांगचुक को एक शिक्षक और वैज्ञानिक बताया जिनके विचारों ने कई लोगों को प्रेरित किया। सिसोदिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी शख्सियत को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आप ने एक्स पर ये कहा
आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट पर कहा गया है कि लद्दाख के हक और अधिकारों की आवाज उठाने के लिए मोदी सरकार ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करके बता दिया है कि वह पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करती है। हम लद्दाख के लोगों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।