योगी सरकार छह लाख छात्रों को दे सकती है द‍िवाली गिफ्ट,कैब‍िनेट बैठक में हो सकता है फैसला


योगी सरकार छह लाख छात्रों को दे सकती है द‍िवाली गिफ्ट,कैब‍िनेट बैठक में हो सकता है फैसला

धनंजय सिंह | 26 Sep 2025

 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज  शुक्रवार शाम पांच बजे लोक भवन में कैबिनेट की बैठक होगी।बैठक में पिछले शैक्षिक सत्र के उन 6 लाख छात्रों को योगी सरकार दिवाली की गिफ्ट दे सकती है,जो वजीफे से वंचित रह गए हैं।इन छूटे हुए छात्रों को सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान करने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इसको स्वीकृति मिलने के बाद आवेदन की समय सारिणी घोषित होगी और पोर्टल फिर खोला जाएगा।

साल 2024-25 में संबंधित विभागों और शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से पूर्वदशम और दशमोत्तर के 6 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल पाया था।इसमें समाज कल्याण की छात्रवृत्ति योजना के साथ पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल थे। संस्थानों और संबंधित विभागों द्वारा डाटा लाक न करने और उसे आगे न बढ़ाने की वजह यह स्थिति बनी थी।

बीते दिनों समाज कल्याण विभाग और अन्य संबंधित विभागों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उस सत्र के वंचित छात्रों को लाभ देने का मामला उठाया था।इसके बाद समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इसमें भुगतान के लिए 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था किया जाना भी शामिल है। इसके अलावा अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए स्थानीय ग्रामीण निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सकती है।

इस आयोग का कार्यकाल छह माह के लिए हो सकता है। आयोग पंचायत निकायों में पिछड़ेपन की प्रकृति और प्रभावों का अध्ययन करते हुए रिपोर्ट देगा।वहीं पर्यावरण निदेशालय में उप निदेशक के पदों को अब प्रमोशन के जरिये भरने का प्रस्ताव भी आ सकता है। अभी तक इसके आधे पद सीधी भर्ती के होते हैं जबकि आधे पद सहायक निदेशक से पदोन्नति के जरिये भरे जाते हैं। इसके लिए पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग पर्यावरण निदेशालय की नियमावली में बदलाव के लिए प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष ला रहा है।

बता दें कि कैबिनेट की बैठक में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फरुर्खाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है। 7,488 करोड़ रुपये की इस परियोजना के तहत 125 किलोमीटर लंबे छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। लिंक एक्सप्रेस वे इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखााबाद से शाहजहांपुर के रास्ते हरदोई से जुड़ेगा। इसे भविष्य में आठ लेन में विस्तारित किया जा सकेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved