बलरामपुर।देश विरोधी गतिविधियों और धर्म परिवर्तन माफिया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने पांच जुलाई को लखनऊ में विकास नगर के एक होटल से पकड़ा है।एटीएस ने छांगुर बाबा को जब से पकड़ा है तब से वह लगातार देश विदेश की खबरों में छाया है। छांगुर बाबा से पूछताछ के बाद एक के बाद एक ऐसे खुलासे हुए कि सबकी दिलचस्पी इस मामले में बढ़ गई है।हर कोई छांगुर बाबा के बारे में जानना चाहता है।सबसे ज्यादा लोग छांगुर बाबा के परिवार के बारे में सर्च कर रहे हैं।छांगुर बाबा को जिस पकड़ा गया था,उसी शाम बलरामपुर से उसके बेटे महबूब को भी उठा लिया गया। 17 जुलाई को छांगुर बाबा के भतीजे सोहराब को भी पुलिस ने उठा लिया।
एटीएस छांगुर बाबा के साथ होटल के कमरे में मिली उसकी खास सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार कर चुकी है। नीतू का पति नवीन वोहरा उर्फ जमालुद्दीन अभी फरार है। छांगुर बाबा के परिवार में कौन-कौन है,इसको लेकर बहुत जानकारी नहीं मिल पाई है,लेकिन बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक घर में उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदार रह रहे हैं।
छांगुर ने परिवार के लिए बनवाई थी आलीशान कोठी
छांगुर बाबा ने अपने परिवार के लिए रहने के लिए बलरामपुर के उतरौला इलाके में आलीशान कोठी बनवाई थी। इस आलीशान कोठी में उसने तीन करोड़ रुपये खर्च किए थे।इसमें 15 किलोवाट का सोलर पैनल,अग्निशमन यंत्र समेत तमाम चीजें लगवाईं।पिछले दिनों प्रशासन ने छांगुर बाबा की यह आलीशान कोठी बुलडोजर चलवाकर ढहा दी।इसी कोठी में रहकर छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन गिरोह चला रहा था। छांगुर को जब पुलिस कार्रवाई की सुगबुगाहट हुई तो नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ भाग निकला। लखनऊ के विकास नगर के एक होटल में छांगुर बाबा दो महीने तक रहा और वहीं से पूरा नेटवर्क संभाला।
बेटे को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाने की ख्वाइश
जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा का सपना था कि उसका बेटा महबूब दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जाए। इसके लिए छांगुर बाबा धर्म परिवर्तन के नेटवर्क को माफिया की तरह में फैलाया। छांगुर बाबा ने हिंदू युवतियों को टारगेट करने की खतरनाक साजिश रची,जिसको उसका बेटा अंजाम दे रहा था। छांगुर बाबा ने अपने भतीजे सोहराब को भी हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने की जिम्मेदारी दे रखी थी।
भतीजे को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने की जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा ने आजमगढ़ में अपने भतीजे सोहराब को जिम्मेदारी सौंपी थी,जो चार लोगों की टीम के साथ युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता था।औरैया में मेराज रुद्र बनाकर एक हिंदू युवती से नजदीकी बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। मेराज ने युवती का न केवल शोषण किया बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवती के ऊपर दवाब बनाना शुरू कर दिया गया था।