छांगुर बाबा का शहजाद से भी मिला कनेक्शन,एक करोड़ दिया गया था,पुणे में भी होगी जांच,ईडी की कार्रवाई जारी


छांगुर बाबा का शहजाद से भी मिला कनेक्शन,एक करोड़ दिया गया था,पुणे में भी होगी जांच,ईडी की कार्रवाई जारी

धनंजय सिंह | 17 Jul 2025

 

बलरामपुर।देश विरोधी गतिविधियों और धर्म परिवर्तन कराने का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 14 ठिकानों पर तलाशी ले रही है,इसमें से 12 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला में और दो मुंबई में हैं। तलाशी आज सुबह 5 बजे शुरू हुई।ईडी ने उसके कांप्लेक्स की पड़ताल के साथ ही मधुपुर छांगुर बाबा के आवास को भी खंगालना शुरू कर दिया है।ईडी छांगुर बाबा के करीबियों के घरों पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।छांगुर को मधपुर में जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन के घर भी ईडी ने दस्तक दे दी। वहीं सुबह से बलरामपुर शहर के अन्य ठिकानों पर ईडी जांच कर रही है।

ईडी की टीम उतरौला के 12 ठिकानों के साथ ही मुंबई में भी छानबीन कर रही है।मुंबई के शहजाद शेख के घर ईडी पहुंच गई है। इसके अलावा एक और ठिकाने की पड़ताल कर रही है।पुणे में भी जांच की तैयारी है।सूत्रों की मानें तो शहजाद के खाते में एक करोड़ जमा हुए थे। ईडी छांगुर बाबा की ओर से रुपए के बंटवारे का तार जोड़ने में जुटी है।

इससे पहले उतरौला में बुधवार देर रात एसटीएफ की टीम पहुंची थी।रात लगभग 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर टीम पहुंची। वहां एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से एसटीएफ ने पूछताछ की। इसके बाद उसे बैठा लिया। बाद में पता चला एसटीएफ की टीम ने छांगुर बाबा के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया है।सोहराब पर आजमगढ़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

जानकारी के अनुसार धर्म परिवर्तन कराने वाला छांगुर बाबा के ठिकानों की पड़ताल गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई। एटीएस के साथ ही ईडी की टीम ने भी छानबीन तेज कर दी है। उतरौला पहुंची टीम ने छांगुर बाबा से जुड़े लगभग 12 ठिकानों की पड़ताल की।उतरौला में बने छांगुर के प्रतिष्ठान का ताला खुलवा कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छांगुर के दूसरे जिलों और प्रदेशों में ठिकानों की छानबीन भी हो रही है।ईडी छांगुर मामले में मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंड की जांच कर रही है। उतरौला में सुबह से ही टीम पड़ताल में जुटी है।

ईडी ने छांगुर बाबा के संपत्तियों की पड़ताल तेज कर दी है। छांगुर बाबा के कांप्लेक्स की पड़ताल के साथ ही मधुपुर में आवास को भी ईडी ने खंगालना शुरू कर दिया है।साथ ही ईडी छांगुर बाबा के करीबियों के घरों पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।छांगुर बाबा मधपुर में जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन के घर ईडी ने दस्तक दी।वहीं सुबह से बलरामपुर शहर के अन्य ठिकानों पर ईडी जांच कर रही है।

इससे पहले धर्म परिवर्तन के मामले में बयान न बदलने पर छांगुर बाबा के गुर्गों ने एटीएस के गवाह रसूलाबाद गांव के हरजीत कश्यप पर हमला कर दिया।उसे बुरी तरह से पीटा और हत्या की धमकी दी।पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हरजीत ने छांगुर बाबा पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।इसी बात को लेकर हरजीत से छांगुर के गुर्गे रियाज,कमालुद्दीन और नव्वाब ने मारपीट की।

हरजीत के अनुसार उन्हें धमकाया गया कि रसूलाबाद गांव पाकिस्तान है।यहां रहकर मुसलमानों से बगावत करते हो। इसका अंजाम तुम सबको भुगतना पड़ेगा। योगी सरकार कब तक रहेगी,जब यह सरकार जाएगी तो तुम्हें सबक सिखाया जाएगा।

हरजीत ने बुधवार को बताया था कि तीन जुलाई को लखनऊ में छांगुर पीर के खिलाफ सताए व जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में बयान दिया था। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।हरजीत ने बताया कि वह सात जुलाई को दवा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैड़ास बुजुर्ग जा रहे थे। उतरौला चौराहा डुमरियागंज रोड पर पहले से खड़े रियाज, कमालुद्दीन व नव्वाब ने रोक लिया और मारने लगे।जान-माल की धमकी दी। कहा कि 24 घंटे के अंदर लखनऊ जाकर बयान बदलो। पिटाई करते हुए कह रहे थे कि छांगुर के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। 

प्रभारी निरीक्षक उतरौला कोतवाली अवधेश राज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved