छांगुर बाबा और बदर अख्तर के जाल में फंसी गाजियाबाद की युवती,बहन का दावा-दुबई भेजने के नाम पर किया गायब


छांगुर बाबा और बदर अख्तर के जाल में फंसी गाजियाबाद की युवती,बहन का दावा-दुबई भेजने के नाम पर किया गायब

धनंजय सिंह | 16 Jul 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश एटीएस और ईडी की जांच आगे बढ़ रही है तो धर्म परिवर्तन कराने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क का देशविरोधी चेहरा सामने आ रहा है। धर्म परिवर्तन और आईएसआई कनेक्शन के खुलासे के बाद अब छांगुर बाबा का गाजियाबाद कनेक्शन सामने आया है। साल 2019 से गाजियाबाद की एक युवती गायब है। युवती की बहन ने छांगुर बाबा और उसके खास चेले बदर अख्तर सिद्दीकी पर बहन को गायब करने का आरोप लगाया है।युवती की बहन के खुलासे ने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है।

गाजियाबाद के एक परिवार की बेटी 24 अक्टूबर 2019 से गायब है।अब युवती की बहन ने दावा किया है कि इस पूरे मामले के पीछे छांगुर बाबा और उसका शागिर्द बदर अख्तर सिद्दीकी का हाथ है।युवती की बहन का कहना है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी,तभी उसकी जान-पहचान बदर अख्तर सिद्दीकी से हुई थी।पहले गाड़ियों में घुमाने और बातें करने के बहाने बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसे बहलाया फुसलाया,फिर धीरे-धीरे उसका ब्रेनवॉश किया। 24 अक्टूबर 2019 के बाद से बहन का कोई अता-पता नहीं चला।अंतिम बार बदर अख्तर सिद्दीकी उसे एक कार में ले गया,जिसमें परदे लगे थे और तीन अज्ञात लोग सवार थे।

युवती की बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार बदल चुका था,उसने पूजा-पाठ छोड़ दिया था, भगवान के नाम से चिढ़ती थी और माता-पिता से बात नहीं करती थी,वो सिर्फ बदर अख्तर का नाम लेती थी और उसी के कंट्रोल में थी,बहन का ब्रेनवॉश किया गया और मानसिक रूप से पूरी तरह बदला गया। बहन को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाया गया, हालांकि उनकी बहन का पासपोर्ट हमारे पास ही है, इससे यह भी शक है कि उसे किसी अवैध तरीके से देश से बाहर भेजा गया हो।

युवती की बहन का आरोप है कि बदर अख्तर बहन को पीटता था और सिगरेट से जलाता था,जिसके निशान बहन के हाथ पर देखे थे,जब वह बीमार पड़ी तो किसी पीर बाबा से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर उसे पिलाया गया,वह अक्सर छांगुर बाबा का नाम लिया करती थी और कहती थी कि बदर छांगुर बाबा को जानता है। कोई कुछ भी कहे या करे,उसे कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है।

युवती की बहन का कहना है कि जब उसने अपनी बहन की तलाश में पुलिस थानों के चक्कर लगाए तो जानकारी मिली कि कई अन्य हिंदू लड़कियां भी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हुई हैं।सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच है। किसी का कोई सुराग नहीं मिला है।

पीड़ित परिवार ने सरकार से अपील की है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस कनेक्शन की जांच की जाए और उनकी बहन का पता लगाया जाए,उसे बरामद कर आरोपी बदर अख्तर को भी गिरफ्तार किया जाए।पीड़ितों का कहना है कि अगर बदर अख्तर को पकड़ लिया जाए तो सैकड़ों हिंदू लड़कियों की सच्चाई सामने आ जाएगी।पीड़िता ने कहा कि जब छांगुर बाबा के नेटवर्क को उजागर किया जा चुका है और इतने सुराग एटीएस के पास हैं तो बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved