दुबई-शारजाह और यूएई में 5 बैंक खाते,विदेशों में छांगुर बाबा का फंडिंग नेटवर्क आया सामने,ईडी को मिले महत्वपूर्ण सुराग


दुबई-शारजाह और यूएई में 5 बैंक खाते,विदेशों में छांगुर बाबा का फंडिंग नेटवर्क आया सामने,ईडी को मिले महत्वपूर्ण सुराग

धनंजय सिंह | 16 Jul 2025

 

लखनऊ।देश विरोधी गतिविधियों और धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि दुबई, शारजाह समेत यूएई में छांगुर बाबा के पांच बैंक खाते हैं, जिनके जरिए विदेशों से फंडिंग की जा रही थी।इन खातों की डिटेल्स और लेन-देन की जांच जारी है,जिससे साफ हो सके कि छांगुर बाबा को विदेशों से कब, कितना और कहां-कहां पैसा भेजा गया।

यह खुलासा छांगुर बाबा के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क की ओर इशारा करता है,जो भारत में धर्म परिवर्तन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों के लिए विदेशों से फंडिंग हासिल कर रहा था। जानकारी के मुताबिक छांगुर बाबा ने शारजाह में एक बैंक खाता खोला हुआ था,जो एक्सिस बैंक का है।इसके अलावा दुबई में भी एक खाता एक्सिस बैंक में था। इतना ही नहीं, यूएई में छांगुर बाबा के एचडीएफसी बैंक, Emirates NBD बैंक और Federal बैंक (Vastro अकाउंट) में भी खाता होने की जानकारी मिली है।ये पांचों बैंक खाते अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इन खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन की पूरी डिटेल खंगाल रही है।ईडी की टीम ये पता लगा रही हैं कि इन खातों में कितना पैसा जमा हुआ,कब-कब कितना ट्रांजेक्शन हुआ और वह पैसा किस-किस जगह ट्रांसफर किया गया।इस जांच के बाद साफ हो पाएगा कि भारत में धर्म परिवर्तन का नेटवर्क को विदेशों से कितना और किस माध्यम से फंड मिलता था।

सूत्रों के मुताबिक इन बैंक खातों के खुलासे से यह भी साफ हो गया है कि छांगुर बाबा के विदेशों में भी सक्रिय एजेंट हैं, जो उसके नेटवर्क को सपोर्ट कर रहे थे।यह एजेंट विदेशों में बैठकर छांगुर बाबा के खातों में पैसे जमा कराते थे, जो भारत में इस्तेमाल होता था।

बता दें कि धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद लगातार छांगुर बाबा का नेटवर्क और फंडिंग के सोर्सेज की जांच की जा रही है।बड़ा सवाल ये है कि आखिर छांगुर बाबा को विदेशों से किस तरह का सपोर्ट और फंडिंग मिल रही थी,क्या यह नेटवर्क सिर्फ धर्म परिवर्तन कराने तक सीमित है,ईडी की जांच के बाद यह साफ हो जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved